Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrahma Kumaris Celebrate Mahashivratri with Procession and Spiritual Teachings

शिव आत्माओं के परमपिता,सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते

Moradabad News - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बिलारी ने महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बीके भाई बहनों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता बीके राजू भाई ने परमात्मा शिव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 20 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
शिव आत्माओं के परमपिता,सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बिलारी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भारी संख्या में बीके भाई बहनों ने भाग लिया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में चल रहे बीके भाई बहनों के हाथ में सदवाक्य लिखे स्लोगन के बैनर थे। गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र बिलारी द्वारा ग्रीन बोर्ड हाल में आयोजित कार्यक्रम में मथुरा से पधारे मुख्य वक्ता बीके राजू भाई ने कहा कि कलयुग के अंतिम चरण में जब मनुष्य धर्म भ्रष्ट और कर्म भ्रष्ट होकर तुच्छ बुद्धि बन जाता है। तब परमात्मा शिव संसार के कल्याण हेतु सभी मनुष्यों को दुख-दर्द ,अशांति एवं विकारों के चुंगल से छुडा कर ज्ञान की ज्योति और पवित्रता की किरण बिखेर कर सुख- शांति, आनंद, संपन्नता, मनुष्य में देवता की पुनः स्थापना करते हैं। परमात्मा शिव के दिव्य और अलौकिक जन्म की पुनीत स्मृति में ही शिवरात्रि अर्थात शिव जयंती का त्यौहार मनाया जाता है। राजयोगिनी बीके अलका बहन ने शिव और शंकर में अंतर बताते हुए कहा कि शिव परमात्मा निराकार ज्योति स्वरूप है। जबकि शंकर सूक्ष्म देवधारी हैं। शिव का अर्थ कल्याणकारी है, जबकि शंकर को विनाशकारी दिखाते हैं। शिव सभी आत्माओं का परमपिता है। रक्षक है। वह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।

कार्यक्रम से पूर्व सेवा केंद्र पर शिव ध्वज फहराया गया। शिवध्वज के नीचे बीके भाई बहनों ने संकल्प लिया कि हम जीवन में बुराइयों को छोड़ अच्छाई के मार्ग पर चलेंगे। नकारात्मकता को छोड़ सकारात्मक सोच रखेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमेन ज्योति सिंह, राजयोगिनी बीके अलका बहन अनीता, प्रेमवती, विमला देवी, सीनू देवी, सर्वेश, हरप्यारी, मुन्नी देवी, गांधी भाई ,चंद्रपाल सिंह, कुमार प्रदीप, विजयपाल सिंह राघव, भूकंप सिंह, चौधरी विजयपाल सिंह,राजेंद्र सिंह, सुधीर, राम अवतार, सुखबीर सिंह डॉक्टर रघुनाथ ,नेम सिंह, रामेश्वर, मेघराज सिंह, आदि सहित अनेकको बीके भाई बहन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादाबाद मेरठ मंडल की राजयोगिनी आशे की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें