Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBook Fair Organized by TMU and Tarun Books Promoting Education and Medical Science

टीएमयू में पुस्तक मेला आयोजित, किताबों पर चर्चा की

Moradabad News - मुरादाबाद में टीएमयू के केंद्रीय पुस्तकालय और तरुण बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक पुस्तक मेला आयोजित किया गया। इस मेले में तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो. एसके जैन और अन्य उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 9 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। टीएमयू के केंद्रीय पुस्तकालय और तरुण बुक्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से पुस्तक मेला आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डीन प्रो.एसके जैन, डॉ.विनीता जैन, डॉ.जयवल्लभ कुमार मौजूद रहे। एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टुडेंट्स ने पुस्तक मेले की विजिट की। इस दौरान देश-विदेश के जाने-माने शैक्षिक प्रकाशनों एलडब्ल्यूडब्ल्यू, एल्सेवियर, सीआरसी, रूटलेज, विली, स्प्रिंगर, सीबीएस आर्या आदि की नवीनतम संस्करणों की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया। मेडिकल के डीन प्रो.जैन ने कहा कि डिजिटल युग में भी किताबें अनमोल हैं। अध्ययन के लिए प्रकाशित पुस्तकों का अपना विशेष स्थान है। उन्होंने इसे मेडिकल साइंस के स्टुडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि वह एक ही स्थान पर अपने विषयों से सम्बन्धित नई पुस्तकों के साथ-साथ पूर्व की पुस्तकों के नवीनतम संस्करण को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें