Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादBlock Resource Center Bilari Monthly Meeting Discusses Key Educational Initiatives

बीआरसी केंद्र पर प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में दिए निर्देश

ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलारी में खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मद अजहरे आलम ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक बैठक की। बैठक में प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई, जैसे इंस्पायर अवॉर्ड योजना, नवोदय विद्यालय प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 29 Aug 2024 02:30 AM
share Share

ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलारी पर खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मद अजहरे आलम ने सभी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक ली की गई। बुधवार को हुई बैठक में क्या मामा इंस्पायर अवॉर्ड योजना, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म, यू डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल और फैसिलिटीज, टीचर प्रोफाइल मॉड्यूल, डीबीटी पर छात्र/छात्रा का आधार प्रमाणीकरण, अभिभावक का आधार सीडिड कराना, स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं की नियमित उपस्थिति, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और नामांकन, निपुण भारत मिशन, प्रिंट रिच सामग्री, निपुण तालिका, निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रतिदिन 5 बच्चों का आकलन, ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स, स्वच्छता पखवाड़ा की तैयारी, कन्या सुमंगला योजना, मानव संपदा पर ऑनलाइन अवकाश, वृक्षारोपण की जियो टैगिंग, जर्जर भवन, कंपोजिट ग्रांट व स्पोर्ट्स ग्रांट का उपभोग प्रमाण पत्र प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना, पुस्तक वितरण का डीसीएफ भरना, स्मार्ट क्लास का रखरखाव व संचालन की व्यवस्था, राष्ट्रीय आय एवम् योग्यता आधारित पात्रता परीक्षा तथा माता उन्मुखीकरण के बारे में जानकारी दी गई। वहीं सभी को विभागीय निर्देश दिए गए। बैठक में एआपी मुहम्मद अफजाल, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, शिक्षक संकुल फरहत अली, राजीव कुमार, जुल्फिकार हुसैन, नीरज शर्मा, संतोष कुमार, विनम्र कौशिक, सुलेमान अंसारी, अब्दुल अहद, सीमी सदफ आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें