Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBlock Official Orders Construction of Junior High School Boundary Amidst Local Disputes

आज से होगा विद्यालय की चार दीवारी का निर्माण

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में, नायब तहसीलदार ने टंडोला गांव में जूनियर हाईस्कूल की चारदीवारी निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बाधा डाली, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में कुछ व्यक्तियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 Oct 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। नायब तहसीलदार ने शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव टंडोला में जूनियर हाईस्कूल भवन का निरीक्षण कर रविवार को चार दीवारी के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि अब पैमाईश के बाद यदि कोई भी बाधा डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव टंडोला में जूनियर हाई स्कूल भवन की चार दीवारी का निर्माण करने के लिए प्रयासरत ग्राम प्रधान लेखराज सिंह को परेशान करते हुए गोबर और कूड़ियां विद्यालय परिसर में डालकर अतिक्रमण किया गया था। ग्राम प्रधान ने बताया कि समरपाल ,गजराम ,अमित कुमार ,हरपाल , कुंवर पाल ,बलराम, शनि कुमार,मनोहर सिंह ,बदन सिंह ,हरि ओम , महिपाल सिंह, प्रीतम सिंह आदि ने चारदीवारी निर्माण में बाधाएं डालीं।

उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य ने गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल और पैमाईश कराई। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कूड़ियां हटाकर 30 फुट चौड़ा रास्ता दिया जाए। रविवार 27 अक्तूबर से विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिया जाए। प्रधान ने बताया कि पोर्टल पर उनके खिलाफ इसी रंजिश में झूठी शिकायतें भी की गई। गांव ओडीएफ में आ चुका है इसलिए बहुत शीघ्र आरआरसी केंद्र बनाकर ग्रामीणों की कूड़िया इसमें डलवाई जाएगी। नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य ने कहा कि पैमाईश के बाद जो भी निर्माण कार्य में बाधा डालने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें