Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBJP Delegation Visits Gangrape Victim s Home in Bhagatpur Promises Justice

गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे भाजपा पदाधिकारी, मदद का दिया भरोसा

Moradabad News - भाजपा का प्रतिनिधि मंडल भगतपुर क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचा। उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार को ढांढस बंधाया और जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 9 March 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे भाजपा पदाधिकारी, मदद का दिया भरोसा

भाजपा का प्रतिनिधि मंडल रविवार को भगतपुर क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचा। उन्होंने पीड़िता व उसके परिजनों को ढांढस बंधाया, साथ ही जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। कहा कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार को विभिन्न स्कीमों के तहत लाभ दिलवाने का आश्वासन भी दिया। थाना क्षेत्र की एक महिला ने चार युवकों पर नाबालिग भतीजी को दो माह पूर्व अपहरण करने, बंधक बनाने और उसके साथ गैंगरेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को भाजपा के पदाधिकारी रविवार को भगतपुर में गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे और उन्हें सात्वंना दी,साथ हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान अमित वाल्मीकि, अनूप बाल्मीकि, श्याम बिहारी शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, वीरपाल सिंह, सुमनेश सिंह, नीरज कुमार, विनय राजोरिया, शिवकुमार सिंह, जय प्रकाश, अर्पित पाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।