बिलारी के प्रवासी कामगारों के लिए धड़का बिलारी विधायक का दिल

बिलारी विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी कामगारों के लिए बिलारी विधायक का दिल उस समय धड़का। जब कामगारों के अनेकों परिजन विधायक के कार्यालय पर पहुंचे और अपने परिजनों को यूपी बॉर्डर के पास से बुलाने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 18 May 2020 07:17 PM
share Share

बिलारी विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी कामगारों के लिए बिलारी विधायक का दिल उस समय धड़का। जब कामगारों के अनेकों परिजन विधायक के कार्यालय पर पहुंचे और अपने परिजनों को यूपी बॉर्डर के पास से बुलाने की मांग की है। तब विधायक ने जिलाधिकारी से भी वार्ता की। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को बूथों पर रहने के निर्देश दिए कहा कि वह प्रवासी कामगारों की सूची तैयार करें, जो शासन तक पहुंचाई जाएगी। सोमवार को अनेकों लोग बिलारी विधायक के कार्यालय पर पहुंचे कहा कि उनके पिता भाई बंधु आदि यूपी बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। मगर यूपी पुलिस उन्हें बॉर्डर में प्रवेश नहीं करने दे रही।

ऐसे में विधायक फहीम इरफान ने एसडीएम व जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की सूची उन्हें सौंपेंगे ताकि विधानसभा के मजदूरों को उनके क्षेत्र में लाने की व्यवस्था की जाए। विधायक ने डीएम से कहा कि दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर, यूपी राजस्थान बॉर्डर, यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर अनेकों प्रवासी मजदूर फंसे है। शासन के निर्देश के मुताबिक बॉर्डर को सील किया गया है।प्रशासन मजदूरों को यूपी में प्रवेश नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि यदि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने का बंदोबस्त नहीं हो रहा तो वह 10 से 15 बसें भेजने के लिए तैयार हैं और अपने वाहनों से गृह जनपद में लाकर परीक्षण कराने के बाद होम क्वॉरेंटाइन कराएंगे बाद में कामगारों के परिजनों को आश्वासन देकर घरों के लिए रवाना कर दिया। इसके अलावा मेल के माध्यम से शासन को भी सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें