कांठ में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
Moradabad News - कांठ थाना क्षेत्र में पेड़ से बाइक टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच...
कांठ थाना क्षेत्र में पेड़ से बाइक टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी अरविंद कुमार पुत्र रोहताश सिंह 25 वर्ष कांठ से वापस घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक ग्राम रसूलपुर गुर्जर के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। परिजन घायल को उपचार के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।