Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBijnor s Aman Shines at Mandal Art Festival Competition

मंडलस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बिजनौर के अमन ने मारी बाजी

Moradabad News - मुरादाबाद में आयोजित मंडलस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बिजनौर के अमन ने द्विआयामी में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। विजेता लखनऊ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 11 Sep 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। मंडलस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बिजनौर के अमन ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित मंडलस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बालक वर्ग में द्विआयामी में प्रथम अमन बिजनौर व द्वितीय विक्रम सिंह सम्भल रहे। त्रि आयामी में प्रथम योगेश मुरादाबाद व द्वितीय जतिन बिजनौर से रहे। खेल खिलौने में प्रथम अवधेश बाबू सम्भल व द्वितीय अंश दिवाकर मुरादाबाद रहे।

एकल नाटक में प्रथम उदय कुमार मुरादाबाद व द्वितीय लक्की विश्वकर्मा बिजनौर रहे। स्टोरी टेलिंग में प्रथम दीपक गोसाई बिजनौर व द्वितीय दिव्यांशु वर्मा अमरोहा से रहे। नौटंकी में प्रथम कुनाल मुरादाबाद रहे। वहीं बालिका वर्ग में द्विआयामी में प्रथम कौस्तुभी चौधरी मुरादाबाद व द्वितीय अंशिका देवल अमरोहा रही। त्रि आयामी में प्रथम कोमल अमरोहा व द्वितीय वंशिका प्रजापति बिजनौर से रहीं। खेल खिलौने में प्रथम भारती बिजनौर व द्वितीय मनी श्रीवास्तव मुरादाबाद से रही। एकल नाटक में प्रथम में प्रथम मायदा मुरादाबाद व द्वितीय अनमता बिजनौर से रही। स्टोरी टेलिंग में प्रथम हर्षिता मुरादाबाद व द्वितीय उरूज खान अमरोहा से रही। नौटंकी में प्रथम रोहिणी, मधु, हिमांशी बिजनौर व द्वितीय अंशिका मुरादाबाद से रहीं। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय व नोडल अधिकारी डॉक्टर श्वेता पुठिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य वीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। निर्णायक की भूमिका में जन्मेजय सोमवंशी,देवीदत्त शर्मा, डॉ़ राकेश जैसवाल व मेजर शिवकुमार रहे। संचालन विशेष कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ़ नवनीत गोस्वामी ,राजीव कुमार पाठक, मौहम्मद शारिब, पंकज शर्मा, पवन पाल, अनुज कुमार गुप्ता, विशाल अग्रवाल, मनोज कुमार, अमन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें