Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBhojpur Village Head Reena Devi Files Case Against Accused for Threats and Insult
ग्राम प्रधान संग अभद्रता, मुकदमा दर्ज
Moradabad News - भोजपुर के ग्राम गुंगानगला की ग्राम प्रधान रीना देवी ने एक आरोपी पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। आरोपी सुवनेश ने बोरिंग लगाने के लिए मना करने पर धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 19 Jan 2025 08:53 PM
भोजपुर। थाना क्षेत्र की ग्राम गुंगानगला की ग्राम प्रधान रीना देवी ने एक आरोपी पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना 15 जनवरी शाम चार बजे की है। ग्राम प्रधान रीना देवी ने पुलिस को बताया कि गांव का ही सुवनेश पंचायत भवन की जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग लगवा रहा था। उन्होंने मना किया तो आरोपी धमकाने लगा। प्रधान ने आरोप लगाया कि सुवनेश जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करता है और उनके पति को जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।