संविधान दिवस के मौके पर निकाली गई बाइक रैली
Moradabad News - भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी द्वारा एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई। यह रैली अबूपुरा खुर्द से शुरू होकर बिलारी के अंबेडकर पार्क तक पहुंची। रैली में लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के समर्थन में...
भारतीय संविधान दिवस के मौके पर बाइक रैली निकाली गई, जिसमें भारी तादात में भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस के मौके पर बाइक रैली निकाली गई। गांव अबूपुरा खुर्द से रैली निकाली गई जो बिलारी के अंबेडकर पार्क तक पहुंची। इस बीच लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए। रैली में डीजे पर संविधान को लेकर गीत आदि चल रहे थे। पैदल मार्च करते हुए सभी गांव से अंबेडकर पार्क पहुंचे। इस मौके पर भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर सिंह यादव, अतुल, अजब सिंह, मोंटी, सतीश, डॉक्टर विनीत कुमार, सुभाष आदि सहित बाइक रैली में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।