Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBan on passing the building map in Kovid

कोविड में बिल्डिंग का नक्शा पास कराने पर लगी रोक हटी

Moradabad News - जिले में कोविड संक्रमण की शुरुआत से बिल्डिंग का नक्शा पास कराने पर लगी अघोषित रोक अब हटा दी गई है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में पिछले साढ़े पांच महीने से एक भी बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 5 Sep 2020 06:35 PM
share Share
Follow Us on

जिले में कोविड संक्रमण की शुरुआत से बिल्डिंग का नक्शा पास कराने पर लगी अघोषित रोक अब हटा दी गई है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में पिछले साढ़े पांच महीने से एक भी बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं किया गया था। वीसी की कुर्सी खाली होने के साथ ही तत्कालीन सचिव की ओर से नक्शा पास कराने में तमाम पेंच इसके आड़े आए। प्राधिकरण में अब नक्शा पास कराने की प्रक्रिया शुरू हुई है। नई वीसी यशु रुस्तगी ने महीनों से अटके नक्शों को जल्द पास कराने पर फोकस किया है। वीसी ने कहा कि नक्शे पास कराने में लेटलतीफी और अड़ंगेबाजी अवैध निर्माण का सबसे बड़ा कारण साबित हो रही है। मुरादाबाद आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने प्राधिकरण में नए वीसी और सचिव के कार्य संभालने से नक्शा पास कराने समेत विकास के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई। वीसी यशु रुस्तगी ने कहा कि नक्शा पास कराने में आने वाली तकनीकी दिक्कतें भी प्राथमिकता के साथ दूर कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें