दहेज हत्या अभियुक्त बाप बेटे गए जेल
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी तालमपुर में दहेज हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया...
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी तालमपुर में दहेज हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मृतका के चाचा की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें मृतका के चाचा पिंटू यादव ने बताया था कि उनकी भतीजी शिवानी पुत्री भयराज सिंह निवासी सिरसंवाहरचंद्र को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। बुधवार को उन्होंने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने पति सोनू, ससुर धर्मपाल, सास सावित्री देवी, ननद गुड़िया व नन्दोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें से गुरुवार को पति सोनू और ससुर धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।