रोडवेज बस ने असिस्टेंट प्रोफेसर को रौंदा, मौत
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र में रामपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने एक रोडवेज बस ने हिन्दू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर बेंकटेश बहादुर सरोज को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया,...
कोतवाली क्षेत्र में रामपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार दोपहर में रोडवेज बस ने हिन्दू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर बेंकटेश बहादुर सरोज को रौंद दिया। गंभीर हालत में साथी प्रोफेसर उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार और साथी कर्मचारियों कोहराम मचा है। मूल रूप से प्रतापगढ़ के गांव मंगरौरा पोस्ट दर्छुट निवासी बेंकटेश बहादुर सरोज(47) हिन्दू कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 2020 से तैनात थे। वह मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कालोनी में पटवाई हाउस के पास किराये के मकान में रहते थे। परिवार में पत्नी आशा सरोज और दो बेटे सिद्धांत सरोज और मिलिंद सरोज हैं। बेंकटेश बहादुर का परिवार लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कालोनी में रहता है। बताया गया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे बेंकटेश बहादुर सरोज हिन्दू कॉलेज से पैदल ही अपने घर मानसरोवर की ओर जा रहे थे। रामपुर रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने गेट नंबर दो के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही नजीबाबाद डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। पहिये के नीचे आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय हिन्दू कॉलेज के ही एक दूसरे प्रोफेसर डॉ. बृजेश तिवारी वहां से गुजर रहे थे। उनकी नजर पड़ी तो कपड़ों से पहचान की। आनन-फानन में डॉ. बृजेश तिवारी ई-रिक्शा से ही बेंकटेश बहादुर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत की सूचना मिलते ही कॉलेज के तमाम प्रोफेसर और कर्मचारी मोर्चरी पर पहुंच गए। उधर हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। इस संबंध में सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि जान गंवाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे लोग मुरादाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के आने पर तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।