जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर की मारपीट
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव चिड़िया भवन की महिला ने गांव के ही लोगों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी...
बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव चिड़िया भवन की महिला ने गांव के ही लोगों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
चिड़िया भवन की नथिया देवी पत्नी भूरे सिंह के मुताबिक मकनपुर में आलू के खाली पड़े खेत में खाद डाल रही थी। उनके साथ अन्य महिलाएं भी थी। तभी गांव के हरवीर के दामाद व उसके लड़के ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस दौरान पीटने की बात कही। तभी उनका बेटा चंद्रप्रकाश घर का कोई काम होने के कारण उसे बुलाने आया। तब उक्त लोगों ने उनके बेटे चंद्र प्रकाश को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। अभद्र व्यवहार कर घायल कर दिया। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और बाइक भी छीन ली। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।