आर्यन का आईपीएल में चयन होने पर मनाया जश्न
Moradabad News - नोसगे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र आर्यन जुयाल का आईपीएल में लखनऊ टीम में चयन हुआ। स्कूल में आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। आर्यन ने 10वीं में टॉप किया और अंडर 19 वर्ल्ड कप समेत कई प्रतियोगिताओं...
नोसगे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र आर्यन जुयाल का आईपीएल में लखनऊ टीम में चयन होने पर जश्न का माहौल रहा। आतिशबाजी करके खुशियां मनाई गईं। स्कूल प्रबंधक नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि आर्यन बहुत ही अनुशासित व पढ़ाई में बेहतर रहा। 10वीं टॉप किया। आर्यन न्यूजीलैंड में 2019 में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप तथा अंडर 19 श्रीलंका सीरीज, अंडर 23 बांग्लादेश सीरीज एवं अंडर 23 एशिया कप में शामिल हो चुके हैं। आर्यन वर्तमान में यूपी रणजी के कप्तान हैं। आर्यन ने कई बार स्कूल आकर बच्चों को टिप्स दिए व प्रोत्साहित किया है। स्कूल के सबसे नन्हे क्रिकेट प्लेयर युवान की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रबंधक नीरज गुप्ता को विश्वास है कि आर्यन इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुरादाबाद का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। इस अवसर पर तनवी गुप्ता, विवेक गुप्ता, राजन सिंह, युवान, राजेश भारती, करनवीर सिंह, अरविंद गुप्ता, रविता त्यागी, राधिका, पलक रस्तोगी, राजकुमार, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।