Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsArya Samaj Celebrates 146th Foundation Day with Vedic Rituals and Bhajan

महायज्ञ, भक्ति और प्रवचन का आयोजन

Moradabad News - आर्य समाज का 146वां वार्षिकोत्सव और ऋषि बोधोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महायज्ञ, भक्ति भजन और वेद प्रवचन का आयोजन किया गया। आचार्य योगेश भारद्वाज ने वैदिक संस्कृति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
महायज्ञ, भक्ति और प्रवचन का आयोजन

आर्य समाज, मंडी बांस का 146वां वार्षिकोत्सव और ऋषि बोधोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में महायज्ञ, भक्ति भजन और वेद प्रवचन का आयोजन हुआ। आचार्य योगेश भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा, वैदिक संस्कृति के आधार ग्रंथ चार वेद हैं। ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद। चारों वेदों का ज्ञान सृष्टि के आरंभ में परमेश्वर ने चार ऋषियों अग्नि, वायु, आदित्य, अंगिरा को दिया। उन्होंने यह ज्ञान ब्रह्म को दिया, फिर आगे अन्य ऋषि मुनियों और मनुष्य तक पहुंचा जो आज तक चला आ रहा है। कहा कि मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो बिना सिखाए नहीं सीखता। इसलिए सृष्टि के आरंभ में इसे सिखाने की आवश्यकता थी, जिसे केवल ईश्वर ही पूरा कर सकते थे। अध्यक्षता राम सिंह निशंक और संचालन मंत्री और योग विशेषज्ञ डॉ. मनोज आर्य ने किया। संस्था के प्रधान निर्मल आर्य, सूर्य प्रकाश द्विवेदी, नवनीत रस्तोगी, अजब सिंह, चंद्रकिरण आर्य, प्रीता आर्य, अखिलेश रस्तोगी, विनीत रस्तोगी, संदीप त्रिवेदी, राधा रानी, डॉ. राम मुनि, पीयूष रस्तोगी, सुमन रस्तोगी, रश्मि रस्तोगी, रमा आर्य, रीतु रस्तोगी, राम अवतार, दिनेश रस्तौगी, ज्ञानचंद शर्मा, रविंद्र रस्तोगी, अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें