Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsArrest of Sachin Kashyap for Rape Case Under Pretense of Marriage

दुष्कर्म मामले में दो माह से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Moradabad News - मझोला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी सचिन कश्यप को गिरफ्तार किया। वह दो महीने से फरार था और उत्तराखंड में छिपा हुआ था। पुलिस ने साईं अस्पताल के पास से उसे पकड़ा और कोर्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 15 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म मामले में दो माह से फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

मझोला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी सचिन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तराखंड में फरारी काट रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे साईं अस्पताल के पास से पकड़ा। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना मझोला के लाइनपार इलाके की रहने वाली युवती ने बीते 19 दिसंबर 2024 को मझोला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात ज्ञानी वाली बस्ती निवासी सचिन कश्यप से हुई थी। आरोपी ने अपनी बातों से फंसा लिया और अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कहा कि मैं मुमसे शादी करूंगा। पीड़िता ने शादी का करने को कहा तो इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज कराया। एसपी सिटीकर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएचओ मझोला मोहित चौधरी के नेतृत्व में एसआई रमेश गिरी और अजय तेवतिया की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। फरार होने के चलते आरोपी पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी सचिन कश्यप को मझोला थाना क्षेत्र में ही साईं अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी सचिन को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें