तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार
Moradabad News - तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार, भगतपुर संवाददाता । भगतपुर पुलिस ने एक आरोपी को

तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार, भगतपुर संवाददाता ।
भगतपुर पुलिस ने एक आरोपी को एक तमंचे व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नेपा पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी तभी उन्हें ग्राम वीरपुर के नजदीक एक संदिग्ध दिखाई दिया इसके बाद पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तब आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए।
इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई व उससे पूछताछ की। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी परवेज निवासी ग्राम चक लोहर्रा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।