Armed Robbery at Farmer s Home in Kanth Villagers Rescue Family किसान के घर हथियारबंद बदमाशों का धावा, लूटपाट और फायरिंग, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsArmed Robbery at Farmer s Home in Kanth Villagers Rescue Family

किसान के घर हथियारबंद बदमाशों का धावा, लूटपाट और फायरिंग

Moradabad News - कांठ के गांव पैगंबरपुर सुखवाली में शनिवार रात हथियारबंद बदमाशों ने किसान भूपेंद्र सिंह के घर में लूटपाट की। बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया, लेकिन भूपेंद्र ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 March 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
किसान के घर हथियारबंद बदमाशों का धावा, लूटपाट और फायरिंग

कांठ थाना क्षेत्र के गांव पैगंबरपुर सुखवाली में शनिवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर धावा बोल दिया। सीढ़ी लगाकर घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। किसान ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचा दी। बदमाश के तीन साथियों ने छुड़ाने के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के जुटने पर तीनों लूटा गया सामान लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि बदमाश 85 हजार रुपये की नकदी और जेवर समेत करीब चार से पांच लाख का माल लूटे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में किसान की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

थाना कांठ के गांव पैगंबरपुर सुखवासीलाल निवासी भूपेंद्र सिंह किसान हैं। शनिवार को भूपेंद्र सिंह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ घर में सो रहे थे। आरोप है कि रात करीब 12:30 बजे उनके मकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर चार बदमाश घर में घुस गए। घर में घुसते ही बदमाशों ने भूपेंद्र सिंह को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। उस समय उनकी पत्नी और बेटे दूसरे कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने उन्हें भी पास बुलाकर एक जगह बैठा दिया। बाद में एक बदमाश परिवार को बंधक बनाकर रायफल लेकर उनके पास खड़ा रहा जबकि उसके तीन साथी घर में लूटपाट करने लगे। इसी बीच मौका पाकर भूपेंद्र सिंह ने अपने परिवार वालों की मदद से कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके बदमाश को दबोच लिया। उससे रायफल भी छीन ली। साथी के पकड़े जाने पर लूटपाट कर रहे उसके तीन और साथियों ने फायर करके भूपेंद्र सिंह और उनके परिवार को डरा कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन भूपेंद्र सिंह ने बदमाश को नहीं छोड़ा और शोर मचा दी। शोर और गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और घेराबंदी कर दिए। ग्रामीणों से खुद को घिरता देख तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पीटा। घटना की सूचना पर कांठ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे थाने पर ले आई। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की पहचान अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव जब्बारपुर निवासी मेहंदी हसन उर्फ कालिया उर्फ कलुआ के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने एक साथी का नाम भूरा बताया है। इस मामले में किसान भूपेंद्र सिंह की ओर से थाने में तहरीर दी गई। सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ लूट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

करीब पांच लाख का माल समेट कर ले गए लुटेरे

कांठ। किसान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जब बदमाश उनके घर में घुसे तो सभी सो रहे थे। हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर एक बदमाश उनके पास खड़ा था जबकि उसके तीन अन्य साथी पूरे घर में लूटपाट मचा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने घर से 85 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, दो चेन, चांदी के आभूषण, तीन मोबाइल फोन समेत चार से पांच लाख रुपये का माल समेट कर ले गए।

आधी रात फायरिंग से फैली दहशत, ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत

कांठ। पैगंगपुर में किसान भूपेंद्र के घर में घुसे बदमाशों ने अपने एक साथी के पकड़े जाने के बाद छुड़ाने के लिए हवाई फायर किया। आधी रात गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की नींद खुल गई। जिसके बाद ग्रामीण भूपेंद्र सिंह की घर की ओर दौड़ पड़े। लोगों को अपनी ओर आता देख लूटपाट करने वाले बदमाश अपने साथी को उसके हाल पर छोड़कर माल समेट कर फरार हो गए।

सीओ ने किया मौका मुआयना, कराई कॉबिंग

कांठ। पैगंबरपुर सुखवासीलाल गांव में लूटपाट की सूचना पर सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया भी मौके पर पहुंचीं। सीओ ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपी भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। सीओ ने एसएचओ बिजेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल ने गांव और आसपास के इलाके में कॉबिंग भी की, लेकिन मौके से फरार हुए बदमाशों का पता नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।