तय समय से अधिक बस चलाने से हो रहे हादसे
यमुना एक्सप्रेस वे पर बस हादसे के बाद परिवहन निगम हर जगह अपने चालकों को अलर्ट कर रहा है तो वहीं उनसे रात्रि के समय अपने विवेक से बस चलाने को कह रहा है। हकीकत में हादसों की बड़ी वजह चालक से तय समय से...
यमुना एक्सप्रेस वे पर बस हादसे के बाद परिवहन निगम हर जगह अपने चालकों को अलर्ट कर रहा है तो वहीं उनसे रात्रि के समय अपने विवेक से बस चलाने को कह रहा है। हकीकत में हादसों की बड़ी वजह चालक से तय समय से अधिक बस चलवाना है, जिसकी वजह से आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं ।
यमुना एक्सप्रेस वे पर बस के गिरने के बाद हर जगह रोडवेज अफसरों ने अपने चालकों को नियंत्रित बस संचालन के निर्देश दिए। बस संचालन में यह तय है कि अगर कोई चालक लगातार 550 किलोमीटर बस चलाता है तो उसको अगले दिन विश्राम दिया जाता है। ऐसे चालक एक सप्ताह में केवल तीन दिन ही बस चालते हैं। चालकों की व्यथा जानने को जब टीम ने बुधवार को पीतलनगरी वर्कशाप पर चालकों से बात की, तो अमूनन सभी चालकों का एक दर्द सामान रूप से सामने आया । हर ने तय समय से अधिक ड्यूटी कराए जाने की बात कही ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।