लाखों रुपए लेकर एक और चिटफंड कंपनी फरार
रातों रात शहर से एक और चिटफंड कंपनी लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर मंडल भर के सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया था। ठगी के शिकार लोगों ने मझोला थाने पहुंचकर तहरीर दी, मगर पुलिस...
रातों रात शहर से एक और चिटफंड कंपनी लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर मंडल भर के सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया था। ठगी के शिकार लोगों ने मझोला थाने पहुंचकर तहरीर दी, मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। परेशान निवेशक शुक्रवार को एसएसपी के यहां कार्रवाई की गुहार लगाएंगे।
पीड़ित सुधा सैनी पुत्री चेतराम सैनी मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी की रहने वाली है। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। सुधा की मां घरों में चौका-बर्तन करके परिवार चलाती हैं। सुधा ने बताया कि पांच साल पहले रिश्तेदारों ने रैंप म्यूचुअल बेनीफिट्स लिमिटेड इंडिया नाम से चिटफंड कंपनी में पैसा लगाने की बात कही। कंपनी का आफिस मानसरोवर कालोनी में बताया गया। जानकारी दी कि पांच साल में पैसा दो गुना हो जाएगा। शादी के लिए एक हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से कंपनी में पैसा जमा करना शुरू कर दिया। कंपनी द्वारा लगातार जमा किए गए पैसों की रशीदें भी दी जाती रहीं। पांच साल पूरा होने पर कंपनी के मानसरोवर कालोनी स्थित आफिस गए तो वहां ताला लटका पाया। रिश्तेदार एजेंट से बात की उसने भी पल्ला झाड़ लिया। दिए गए नंबर पर कॉल की तो सभी बंद मिले। मजबूर होकर मझोला थाने पहुंचकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।