Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAnnual Urs Celebrated at Hazrat Hafiz Baqar Ali Shah Dargah in Moradabad
मुल्क की खुशहाली की दुआ के साथ उर्स मुकम्मल
Moradabad News - मुरादाबाद के लाजपत नगर स्थित दरगाह हजरत हाफिज बाकर अली शाह के उर्स में फजर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी और तकरीर का आयोजन हुआ। मुतवल्ली हाफिज इफ्तेखार हुसैन ने देश में खुशहाली के लिए दुआ की। इस दौरान...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 13 Jan 2025 09:59 PM
मुरादाबाद। लाजपत नगर स्थित दरगाह हजरत हाफिज बाकर अली शाह अलमारूफ पहलवान शाह नक्शबंदी कादरी के उर्स में बाद नमाजे फजर कुरान ख्वानी हुई। इसके बाद तकरीर की महफिल सजी और लंगर तकसीम किया गया। मुतवल्ली एवं सज्जादा नशीन हाफिज इफ्तेखार हुसैन चिश्ती साबरी ने देश में खुशहाली और अमनो अमान के लिए दुआ कराई। इसके बाद सालाना उर्स मुकम्मल हुआ। हाफिज फजले हक, शाहवाज कुद्दूसी,हाफिज शाहिद हुसैन, हाजी यासीन, स्वालेह हसन, नूरुल, मकसूद, साबिर, मेराज, मोहम्मद अरमान, हाफिज अल्तमश आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।