स्पोर्ट्स डे में बच्चों ने दिखाया दम, की मस्ती
मुरादाबाद के गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में प्री-नर्सरी से ग्रेड टू तक के छात्रों के लिए वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्रों ने योग प्रदर्शन, देशभक्ति ड्रिल...
मुरादाबाद। गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में प्री-नर्सरी से लेकर ग्रेड टू तक के छात्रों के लिए वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। स्कूल ने अपने सबसे छोटे छात्रों के लिए खेल का आयोजन किया। इस दौरान योजनाबद्ध कार्यक्रमों की श्रृंखला के माध्यम से उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह का उद्घाटन निदेशक अंकुर खन्ना, राजीव गोयल व प्रिंसिपल डॉ.सचिन घावरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली छात्रों ने हीलियम भरे गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योग प्रदर्शन था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में देशभक्ति ड्रिल, पैराशूट ड्रिल, अंब्रेला ड्रिल, चेयर ड्रिल, भांगड़ा ड्रिल, हुला हूप ड्रिल और हंसमुख पोम-पोम ड्रिल सहित कई रंग-बिरंगे और ऊर्जावान अभ्यास शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक को युवा प्रतिभागियों ने समन्वय और उत्साह के साथ किया। उत्साह को बढ़ाने के लिए कैटरपिलर रेस, बटरफ्लाई रेस, स्पाइडर रेस, सैक रेस, पैक योर बैग, हनी बी रेस और रैबिट एंड कैट रेस जैसी कई दौड़ें आयोजित की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।