Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादAnnual Festival Celebrated with Satsang and Bhajan at Shri Anandpur Satsang Bhavan

सत्संग में जाने से सुधरेंगे लोक परलोक

बिलारी में ओम विहार कॉलोनी के श्री आनंदपुर सत्संग भवन में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। सत्संग, भजन और भंडारे के साथ श्री परम हंस अद्वैत मत का पाठ भी संपन्न हुआ। भाई परम देवानंद जी ने सत्संग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 18 Nov 2024 07:15 PM
share Share

बिलारी। ओम विहार कॉलोनी श्री आनंदपुर सत्संग भवन में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में सत्संग, भजन, भंडारे का आयोजन के साथ शनिवार से प्रारंभ श्री परम हंस अद्वैत मत का पाठ का समापन भी किया गया। आनंदपुर सत्संग भवन मंदिर में भाई परम देवानंद जी मुरादाबाद द्वारा सत्संग में बताया कि सत्संग में आओगे तो आपके लोक परलोक संभल जाएंगे। सन्त आपके सत्संग में आने पर कष्ट दूर करते हैं। एक राहगीरों को लूटने वाले की कहानी भी बताई। मुरादाबाद से आईं बड़ी बाई जी ने कहा कि महापुरुषों के सत्संग में आने और सुनने पर मन का मैल धुल जाते हैं और नाम, सुमिरन, सेवा करने से भाग खुलते हैं। उन्होंने बताया कि 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य जन्म मिला है। इसलिए सत्संग, सुमिरन, नाम, सेवा करने से अपने भाग बनाएं। सत्संग भवन में भजन कीर्तन में महिलाएं झूमने लगी "सद्गुरु कृपा की जिसपर हो जाए, खुशियां मनाएं वह खुशियां मनाएं"। जब जब पुकारू बाबा आना पड़ेगा, मुझे बेटा कह कर बुलाना पड़ेगा। सत्संग, भजन, कीर्तन के बाद गुरु महाराज जी का भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार चुग, मीना चुग, मीनू बाई जी, कान्ता रानी, मुरादाबाद के सुरजीत,दीपक, टिक्की, ममता आदि के अलावा तिलक राज चांदना, संजय जैन, सतीश गुप्ता, छमा गुप्ता, शुभी गुप्ता, खुशबु गुप्ता, सुशीला चांदना, सीमा चुग, सरिका गुप्ता, कमलेश सक्सेना, विकास गुप्ता, रजनी गुप्ता, नेनशी गुप्ता, निशा त्यागी, मोहनी ग्रोवर, आकाश गुप्ता, चंदन डूडेजा, राजू गुप्ता एडवोकेट, सरदार सुरजीत सिंह, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें