सरकार को करना चाहिए राजधर्म का पालन
ऑल इंडिया उलेमा और मसाईक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मो. अशरफ ने बिलारी में शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने...
नगर में ऑल इंडिया उलेमा और मसाईक बोर्ड के फाउंडर और नेशनल प्रेसिडेंट बिलारी पहुंचे। ऑल इंडिया उलेमा और मसाईक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मो. अशरफ किछोछवी सैफनी में होने वाले एक उर्स में शामिल होने जाते समय बिलारी में स्योड़ारा रोड पर स्थित आसिफ शादाब के आवास पर रुके। जहां उन्होंने मुसलमान की शिक्षा पर जोर दिया। कहा कि मुसलमान को शिक्षा हासिल कर हर मुकाम पर पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता द्वारा चुनी गई है। लिहाजा राज धर्म का पालन करें। आज धर्म और जाति के नाम पर डेवलपमेंट हो रहा है। यह गलत है। उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव को लेकर ही फसाद हो रहे हैं धर्म को मुद्दा बनाया जा रहा है। मुद्दा बेरोजगारी और डेवलपमेंट होना चाहिए। बुलडोजर प्रवृत्ति पर रोक लगाने की बात कही। बहराइच की घटना को पूरी तरह से राजनीतिक बताते हुए कहा कि सरकार को निष्पक्ष तौर पर जांच करनी चाहिए। अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर कहा कि अगर अतिक्रमण हुआ है तो सरकार को बसाने की ओर ध्यान देना चाहिए न कि उजाड़ने की ओर। इस मौके पर उनके अनेकों अनुयायी पहुंचे और रूबरू होकर पूरे मुल्कों मिल्लत के अमन चैन की दुआएं मांगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।