Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAligarh-Gajraula Passenger Train Faces Major Delays Passengers Demand Action

साढ़े चार घंटे में पूरी हुईं ट्रेन की तीस किमी की दूरी

Moradabad News - अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन बुधवार को भी लेट हो गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद से अमरोहा के बीच 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में साढ़े चार घंटे लगे। यात्री संगठनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 2 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े चार घंटे में पूरी हुईं ट्रेन की तीस किमी की दूरी

समय की पाबंदी में पटरी से उतरी अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन बुधवार को भी लेट लतीफी की शिकार हो गई। मुरादाबाद से अमरोहा के बीच तीस किमी की दूरी तय करने में साढ़े चार घंटे लग गए। ट्रेन यात्रियों ने डीआरएम व अन्य रेल अधिकारियों से लेटलतीफी को दूर करने की है। अलीगढ़ गजरौला पैसेंजर -54391 ट्रेन की घंटों की देरी से ट्रेन सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री संगठन के अध्यक्ष सुधीर पाठक का कहना है कि सुबह मुरादाबाद से ट्रेन सही समय पर 9.30 बजे चलीं पर हर स्टेशन पर खड़ा किए जाने से ट्रेन अमरोहा तक 30 किमी की दूरी साढ़े चार घंटे में पूरी की। मुरादाबाद -अमरोहा के बीच महज तीन स्टेशन है। ट्रेन को बीच के स्टेशन पर रोककर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को गुजारा गया। दैनिक यात्री संगठन ने पैसेंजर ट्रेन के संचालन में उपेक्षा का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि इस ट्रेन से गजरौला तक दैनिक यात्री ज्यादा चलते है लिहाजा ट्रेन की लेट लतीफी का असर उनके कामकाज पर भी पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें