Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAhoi Ashtami Celebrations Mothers Fast for Children s Long Life Amidst Market Crowds

संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा व्रत, पूजा-अर्चना की

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में अहोई अष्टमी पर माताओं ने अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए व्रत रखा और पूजा की। बाजार में चांदी की होई और मोती खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। माताओं ने शाम को तारों को अर्घ्य दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 Oct 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on
संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा व्रत, पूजा-अर्चना की

ठाकुरद्वारा। अहोई अष्टमी पर माताओं ने अपनी संतानों की दीर्घायु के लिए व्रत रखा और अहोई माता की पूजा कर तारों को अर्घ्य दिया। गुरुवार को क्षेत्र में अहोई अष्टमी की पूजा अर्चना-विधि विधान के साथ की गई। चांदी की होई और मोती खरीदने के लिए आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही। नगर के कोतवाली चौराहा बुध बाजार गंज बाजार में आभूषण विक्रेताओं की दर्जन भर से अधिक दुकानें हैं। इन सभी पर दोपहर से खरीदारों की भीड़ जुट गई और जमकर खरीदारी की।

अहोई अष्टमी पर माताओं ने अपनी संतानों के लिए सुबह से शाम तक व्रत रखा और शाम को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। देर शाम माताओं ने तारों के दर्शन कर उनको अर्घ्य दिया और अपनी संतानों के दीर्घायु की कामना की।

सिंघाड़ा खरीदने के लिए बाजार में भीड़

ठाकुरद्वारा। अहोई अष्टमी पर पूजा अर्चना और बच्चों को सेवन करने के लिए सिंघाड़ा और पूए परोसे जाते हैं। गुरुवार को बाजार में जगह-जगह सिंघाड़ा के फड़ लगाए गए थे जिन पर खरीदारों की काफी भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें