लंबे अरसे बाद मार्च से शुरू होगी पीआरडी जवानों की ट्रेनिंग
मुरादाबाद। पीआरडी जवान(प्रांतीय रक्षक दल)का कई सालों बाद प्रशिक्षण होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण विभाग में बजट की कमी के चलते कई सालों से...
मुरादाबाद। पीआरडी जवान(प्रांतीय रक्षक दल)का कई सालों बाद प्रशिक्षण होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण विभाग में बजट की कमी के चलते कई सालों से प्रशिक्षण नहीं हो पाया। इस बार विभाग ने पीआरडी जवानों को पुलिस जवानों की तरह प्रोपर ट्रेनिंग के लिए बजट जारी किया है। जिसके चलते मार्च में जिले में सिटी कंपनी की भर्ती के बाद एक साथ नए और पुराने पीआरडी जवानों का प्रशिक्षण होगा।
जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के लिए हर साल बजट में नाम के लिए रकम जारी होती है लेकिन इस बार जिला योजना में विभाग के बजट पर मुहर लगने से पूर्व खेल और पीआरडी जवानों की ट्रेनिंग के लिए विभाग की ओर से 56.25 लाख रूपए के बजट की आवश्यकता बताई गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने मुहर लगाई। जिला योजना में बजट स्वीकृत होने के बाद अब खेल के बजट में 6.25 लाख और पीआरडी जवानों की ट्रेनिंग आदि के लिए 50 लाख मिले हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि जल्द ही पुराने और नई भर्ती होने वाले पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इस बार सालों बाद बजट मिलने के बाद ट्रेनिंग कराना संभव हो पा रहा है। मार्च में यह प्रशिक्षण कराया जाएगा,जिससे पीआरडी जवान चुस्त दुरूस्त रहकर अपने कार्यों का मुस्तैदी के साथ निवर्हन कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।