कैंसर में कारगर होगी टारगेटेड रेडियोथेरेपी
रविवार को मानसरोवर पैराडाइज में आयोजित सीएमई में हिस्सा लेते चिकित्सक। इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज की अत्याधुनिक तकनीक है जो साइट इफेक्ट्
इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज की अत्याधुनिक तकनीक है जो साइट इफेक्ट्स को घटाकर मरीज को ठीक होने में ज्यादा कारगर होगी। यह जानकारी रविवार को होटल मानसरोवर पैराडाइज में आयोजित हुई चिकित्सकों की सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) में दी गई। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के तत्वावधान में आयोजित सीएमई में सदस्य डॉक्टर कैंसर के इलाज में आ रहीं अत्याधुनिक तकनीक पर अपडेट हुए। क्रेस्ट गैलेक्सी कैंसर इंस्टीट्यूट में रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ.हिमांशु जोशी ने बताया कि रेडियोथेरेपी की नई तकनीक के इस्तेमाल से कैंसर पीड़ित मरीजों की त्वचा पर छाले आदि साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता। मुंह, गले और गुदा के कैंसर का इलाज अब सिर्फ रेडियोथेरेपी से संभव हो रहा है। ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीज के इलाज में भी यह काफी अहम साबित हो रही है। इंस्टीट्यूट के एमडी मुकेश कुमार ने बताया कि टारगेटेड रेडियोथेरेपी तकनीक में सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को ही निशाना बनाया जाता है। मुरादाबाद में इस तकनीक की शुरुआत से कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी। नीमा के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डॉ.शाहबुद्दीन ने बताया कि समय रहते कैंसर की जांच में फैमिली डॉक्टर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। फैमिली डॉक्टर्स को कैंसर की जांच से जुड़े पहलुओं और तकनीकों पर अपडेट कराने के मकसद से यह सीएमई आयोजित की गई। नीमा के अध्यक्ष डॉ.शाहिदीन कुरैशी, सचिव डॉ.नाजिम, कोषाध्यक्ष डॉ.आरिफ रहमान, डॉ.वीके रस्तोगी समेत एसोसिएशन से जुड़े जनपद के कई आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया।
इमरजेंसी में ड्रिप चढ़ा सकते हैं आयुष डॉक्टर
मुरादाबाद। सीएमई के दौरान नीमा के पदाधिकारियों ने मरीजों के इलाज को लेकर आयुष चिकित्सकों के लिए शासन से जारी गाइड लाइन से संबंधित पहलुओं पर भी चर्चा की गई। एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट डॉ.शाहबुद्दीन ने गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा कि इमरजेंसी की स्थिति में आयुष चिकित्सक मरीज को ड्रिप चढ़ा सकते हैं। इस स्थिति में उन्हें मरीज को दर्दनिवारक दवा का इंजेक्शन देने की भी अनुमति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।