Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAdministration Takes Action Against Illegal Occupation of Enemy Property in Kundarki

शत्रु संपत्ति पर हो रहा था कब्जा, तहसीलदार ने फावड़े से गिराई दीवार

Moradabad News - कुंदरकी में अवैध कब्जे को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय है। शत्रु संपत्ति पर दीवार लगाकर कब्जा किया जा रहा था, जिसे तहसीलदार सुदीप तिवारी और उनकी टीम ने गिराया। कब्जा करने वाले लोग मौके से फरार हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 12 Jan 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on

बिलारी। सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा रोकने के लिए प्रशासन की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसे में कुंदरकी में शत्रु संपत्ति पर दीवार की बाउंड्री लगाकर हो रहे अवैध कब्जे की सूचना के बाद राजस्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अवैध कब्जा हटाने की कवायद शुरू करी। जिसके बाद तहसीलदार सुदीप तिवारी ने खुद ही फावड़े से दीवार को गिराना शुरू कर दिया। प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने पर कब्जा करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कुंदरकी में काफी शत्रु संपत्ति है। जिसको लेकर राजस्व विभाग की टीम ने चिन्हित किया हुआ है। ऐसे में कुंदरकी बाईपास के पास लेखपाल दिनेश चौधरी को शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की सूचना मिली। यहां पर पक्के पिलर लगाकर दीवार खड़ी करके अवैध कब्जा किया जा रहा था। सूचना तहसील प्रशासन को दी तहसीलदार सुदीप तिवारी के अलावा पूरी टीम मौके पर पहुंची। कब्जा करने वाले लोगों से आवश्यक दस्तावेज मांगे। मौके पर दस्तावेज नहीं दिखाई जाने पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी तो तहसीलदार सुदीप तिवारी ने फावड़ा उठाया और दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पूरी टीम दीवार को गिराने में जुट गई और अवैध कब्जे को हटा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध कब्जाधारी मौके से फरार हो गए। अवैध कब्जा करने वालों की तलाश की जा रही है। तहसीलदार संदीप तिवारी ने बताया कि कब्जा करने का प्रयास करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें