Notification Icon

मीट व्यापारियो की पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली बैठक

नगर अवैध रूप से पशुओं को कटान के मामले को लेकर सीओ ने मीट व्यापारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डिप्टी एसपी ने मीट व्यापारियों को प्रतिबंधित पशुओं को काटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को कोतवाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 8 Jan 2020 01:44 PM
share Share

नगर अवैध रूप से पशुओं को कटान के मामले को लेकर सीओ ने मीट व्यापारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डिप्टी एसपी ने मीट व्यापारियों को प्रतिबंधित पशुओं को काटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को कोतवाली परिसर में मीट व्यापारियों की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल यादव ने ली। बैठक में सीओ ने कहा कि नगर में अवैध रूप से पशुओं का कटान हो रहा है जबकि, बूचड़खाना काफी समय से बंद है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से पशुओं को काटने वाले मीट व्यापारियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मीट व्यापारियों से घर में बंधे पशुओं को नहीं बांधने के निर्देश दिए। कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार पंवार ने कहा कि शाम 5 बजे के बाद किसी व्यापारी के पशु बंधे पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मोहल्ले में साफ-सफाई के निर्देश दिए। गंदगी के कारण संक्रामक रोगों की फैलने की आशंका बनी हुई है, इसलिए सफाई रखना जरूरी है। उन्होंने मीट व्यापारियों के लाईसेंस भी जमा किए। उपनिरीक्षक मेघराज सिंह को प्रतिदिन मीट व्यापारियों की दुकान पर मांश के बिक्री मात्रा को जांचा। बैठक में सभी मीट व्यापारी मौजूद रहे। फोटो-9 कोतवाली में बैठक को संबोधित करते पुलिस क्षेत्राधिकारी व मौजूद मीट व्यापारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें