लॉटरी में 94 को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का फ्लैट

गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया मुरादाबाद, शाहपुर तिगरी, ढक्का और लाकड़ी फाजलपुर में निर्मित फ्लैटों के आवंटन के लिए लाटरी निकाली गई। जिसमें 94...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 23 July 2020 07:02 PM
share Share

गुरुवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया मुरादाबाद, शाहपुर तिगरी, ढक्का और लाकड़ी फाजलपुर में निर्मित फ्लैटों के आवंटन के लिए लाटरी निकाली गई। जिसमें 94 आवेदकों को उनका फ्लैट आवंटित किया गया। कोविड 19 महामारी को देखते हुए लॉटरी ड्रा की प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था में की गई। इसे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव प्रेरणा शर्मा व परियोजना निदेशक के प्रतिनिधि की मौजूदगी में संपन्न कराया गया। सचिव प्रेरणा शर्मा ने बताया कि ड्रा में जिन आवेदकों का नाम नहीं आ सका है उन्हें प्राधिकरण की किसी अन्य योजना में आवेदन करने का मौका मिलेगा। सहमति होने पर उन्हें उस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर इसकी लॉटरी में शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें