हाथीपुर चित्तू में अब्दुल्लाह शाह मियां का सालाना उर्स शुरू
कुंदरकी के हाथीपुर चित्तू में हजरत अब्दुल्लाह शाह का 88वां उर्स गुल और चादर पोशी के साथ शुरू हुआ। मोहम्मद जान तुर्की ने चादर पोशी की। इस अवसर पर इमाम कमरे आलम ने दुआ कराई। हाजी नौशे मियां ने बताया कि...
कुंदरकी। हाथीपुर चित्तू स्थित हजरत अब्दुल्लाह शाह का 88 वां उर्स गुल और चादर पोशी कर मुल्क और कौम तरक्की की दुआ के साथ शुरू हुआ। गौरतलब है कि हाथीपुर चित्तू स्थित हजरत अब्दुल्लाह शाह की दरगाह पर उर्स के मौके पर मोहम्मद जान तुर्की की ओर से गुल व चादर पोशी करने के साथ उर्स का आगाज हुआ। हजरत अब्दुल्लाह शाह का यह 88 वां उर्स मनाया जा रहा है। हजरत अब्दुल्लाह शाह दरगाह के सज्जादा नशीन हाजी नौशे मियां की मौजूदगी में इमाम कमरे आलम ने दुआ कराई।
इस मौके पर मुख्य रूप से रियासत हुसैन, मासूम अली, हाजी समशुल, मोहम्मद हनीफ, फिरासत चौधरी, मुन्न, वाजिद हाजी, हाफिज जाकिर हुसैन और इशरत अली बाबू हुसैन मोहम्मद रजा, गुड्डू पाशा आदि लोग मौजूद थे। इस मौके पर सज्जादा नशीन हाजी नौशे मियां ने बताया कि उर्स के मौके पर कौमी जलसे का भी आयोजन किया जाएगा और मंगलवार को सुबह 11.30 बजे चादर व गुलपोशी करने के साथ साथ शाम 3 बजे कुल शरीफ होगा। मंगलवार को दरगाह शरीफ आने वाले जायरीनों के लिए लंगर का भी एतमान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।