डीएफओ के बेटे समेत 83 और संक्रमित मिले
Moradabad News - कुछ दिन पहले घर से लापता हो गया था डीएफओ का बेटाकुछ दिन पहले घर से लापता हो गया था डीएफओ का बेटा लैब से कराई गई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई एंटीजन रैपिड जांच में 47 और लोगों की रिपोर्ट...
शनिवार को जिले के 83 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6610 पहुंच गया। नए संक्रमितों में डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर का 14 वर्षीय बेटा भी शामिल है। कुछ दिन पहले वह लापता हो गया था। दो दिन से पहले लैब से कराई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डीएफओ कन्हैया पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बेटे में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है।
शुक्रवार को आरटीपीसीआर लैब और ट्रू नाट मशीन से प्राप्त रिपोर्ट का हवाला देकर आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर अंकित शर्मा ने सीएमओ कार्यालय की कर्मचारी, कोठीवाल नगर के 30 वर्षीय युवक, बुद्धि विहार के 26 वर्षीय डॉक्टर, मानसरोवर कॉलोनी में साईं अस्पताल के पीछे रहने वाले 75 वर्षीय पुरुष व 44 वर्षीय महिला, प्रकाश एनक्लेव, कांठ रोड में 10 साल के बच्चे, रामगंगा विहार स्थित अरण्या सिग्नेचर अपार्टमेंट निवासी 53 वर्षीय पुरुष, रामस्वरूप कॉलोनी की 17 वर्षीय किशोरी, अगवानपुर के 37 वर्षीय युवक, मझोला निवासी 41 वर्षीय महिला, कटरा नाज के 50 वर्षीय पुरुष, लाजपतनगर की 55 वर्षीय महिला, सिविल लाइन में राजेंद्र नगर के 47 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर की 42 वर्षीय महिला, न्यू सिविल लाइन के 33 वर्षीय युवक, रामगंगा विहार के 33 वर्षीय युवक आदि की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की। कोविड कंट्रोल सेंटर पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, एनएचएम रघुवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को एंटीजन रैपिड जांच में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा तेरह लोग सिविल लाइन, दस लोग ताजपुर और छह लोग मझोला इलाके में संक्रमित पाए गए।
एंटीजन जांच से कोरोना संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 2416 पहुंच गई। अब तक 85 हजार 438 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन रैपिड किट से की गई है। शनिवार को 203 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 5234 पहुंच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।