आईएफटीएम के 65 छात्रों को मिली जॉब
आईएफटीएम विश्वविद्यालय के 65 छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव में सफलता मिली। डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 34, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 24 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के 7 छात्रों...
मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 65 छात्रों को सफलता मिली है। डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 34, डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 24 एवं डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के सात विद्यार्थियों का चयन नोएडा की कंपनी में हुआ है। विवि के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पूरे मनोयोग से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें और ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक केके बंसल ने उक्त कंपनी के एचआर मैनेजर विकास के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी पॉलीटेक्निक के निदेशक प्रो. वैभव त्रिवेदी ने भी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अरविंद चौधरी, आयुष सक्सेना, जावेद, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।