कांठ बवाल में 58 भाजपाइयों पर आरोप तय, मुकदमा चलेगा
कांठ में छह साल पहले हुए बवाल में मुरादाबाद के 58 आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। गुरुवार को अपर जिला जज की कोर्ट ने सभी के खिलाफ आरोप तय कर दिए। आरोपियों में भाजपा नेता विकास जैन के अलावा भाजपा के संभल और...
कांठ में छह साल पहले हुए बवाल में मुरादाबाद के 58 आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। गुरुवार को अपर जिला जज की कोर्ट ने सभी के खिलाफ आरोप तय कर दिए। आरोपियों में भाजपा नेता विकास जैन के अलावा भाजपा के संभल और अमरोहा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तमाम प्रमुख नेता व कार्यकर्ता है। इस मामले में 62 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिनमें चार की मौत हो गई।
बवाल 4 जुलाई,14 को हुआ था। 27 जून को कांठ के गांव अकबरपुर चेंदरी में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक के चलते 4 जुलाई को गांव में महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें मुरादाबाद के भाजपा नेता और कार्यकर्ता समेत आसपास से भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। पुलिस की रोकाटाकी से भीड़ उत्तेजित हो गई थी और यहां जमकर हिंसा और बवाल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन मुकदमें दर्ज किए थे। इनमें से एक में 62 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी पर हिंसा, पुलिस पर हमले और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप है।
इस प्रकरण की मुरादाबाद की एडीजे कोर्ट में सुनवाई के दौरान 55 आरोपी पेश हुए जबकि तीन को हाजिर माफी दी गई। सुनवाई कर रही स्पेशल कोर्ट के एडीजे अनिल कुमार वशिष्ठ ने गुरुवार को सभी 58 आरोपियों के खिलाफ आरोप चलाने की इजाजत दे दी। मामले की अलगी तारीख 20 जनवरी तय की गई है। आरोपियों में शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी रह चुके विकास जैन,पार्टी नेता मुकेश भारद्वाज, संभल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अमरोहा के भाजपा नेता ग्रीश त्यागी, युद्धवीर सिंह, पंकज, जय प्रकाश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।