मेंथा तेल बेच कर आ रहे युवक से 43 हजार रुपए ठगे
नगर में कोतवाली के पीछे पुराना डाकखाना रोड पर मेंथा तेल बेचकर आ रहे एक युवक से 43 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने तक आरोपी युवक पैसा ठगकर फरार हो चुके थे। पीड़ित कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी...
नगर में कोतवाली के पीछे पुराना डाकखाना रोड पर मेंथा तेल बेचकर आ रहे एक युवक से 43 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने तक आरोपी युवक पैसा ठगकर फरार हो चुके थे। पीड़ित कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में युवक को ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लग सका। रुस्तमनगर सहसपुर निवासी सुमित पुत्र महावीर सिंह मेंथा तेल बेचकर अपने घर जा रहा था। पुराना डाकखाना रोड के पास एक युवक मिला। उसने उससे पैसे खुला करने की बात कही। जिस पर उसने मना किया। युवक का आरोप है कि मिले युवक ने उससे कहा कि तुम्हारी जेब में पैसे हैं, लेकिन तुम नहीं दे रहे। इस बीच उसकी जेब से पैसे निकाल लिए और बाद में उसे अखबार के कागज के टुकड़े दे दिए। कुछ दूर जाकर उसने जेब को टटोला तो उसमें कागज के टुकड़े थे। ठगी का अहसास होते ही कोतवाली पहुंचे। मामले को पुलिस को सूचना दी, पुलिस तुरंत ही युवक को गाड़ी में बैठा कर ले गई और घटनास्थल पहुंची। युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।