Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबाद41st Bhagwat Katha Festival Rukmini s Marriage to Krishna Narrated by Pandit Devkinandan Shastri

कथा में सुनाया रुक्मणी विवाह का प्रसंग

अमरोहा में प्रसादी लाल रस्तोगी मंदिर में 41वें श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन, पंडित देवकी नंदन शास्त्री ने रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया। रुक्मिणी ने श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 15 Sep 2024 02:57 PM
share Share

अमरोहा गेट स्थित प्रसादी लाल रस्तोगी मंदिर में 41वें श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन रविवार को कथा व्यास पंडित देवकी नंदन शास्त्री, वृंदावन ने रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया। रुक्मिणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया। रुक्मिणी का बड़ा भाई रुक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था। संदेश पर श्रीकृष्ण विदर्भ देश की नगरी कुंडीनपुर पहुंचे और रुक्मी को पराजित करके दंडित किया। इसके बाद श्रीकृष्ण ने द्वारिका में अपने संबंधियों के समक्ष रुक्मिणी से विवाह किया। राजू रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, प्रबंधक डॉ़ काव्य सौरभ जैमिनी, सारंग अग्रवाल, मनोज कुमार रस्तोगी,प्रभात रस्तोगी,अनिल अग्रवाल, प्रत्येक अग्रवाल,शोभित अग्रवाल,डॉ़ मनोज रस्तोगी, इंद्रेश रस्तोगी, दिनेश रस्तोगी, राजेश अग्रवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख