सहपाठियों की चुगली में मिले स्कूलों के चार सौ स्मोकर
Moradabad News - मुरादाबाद के स्कूलों में 400 विद्यार्थी तंबाकू की लत में फंसे हुए हैं। सहपाठियों द्वारा जानकारी मिलने पर उनकी काउंसलिंग की गई। तंबाकू मुक्त युवा भारत अभियान के तहत बच्चों को तंबाकू के खतरों के बारे...
मुरादाबाद। जनपद के स्कूलों में चार सौ ऐसे विद्यार्थी मिले हैं जो तंबाकू की लत की गिरफ्त में आ चुके हैं। इन बच्चों के तंबाकू की लतग्रस्त होने की बात उनके ही सहपाठियों ने चुगली करने के अंदाज में बताई। जिसका पता चलते ही काउंसलिंग करके उनका इलाज शुरू किया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित तंबाकू मुक्त युवा भारत अभियान में ऐसे छात्रों की आदत सुधार का प्रयास किया गया। तंबाकू मुक्त युवा भारत अभियान के अंतर्गत जनपद के साढ़े तेरह सौ स्कूलों में बच्चों को धूम्रपान, पान मसाला, गुटखा चबाने आदि के रूप में तंबाकू का सेवन करने के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सकों व परामर्शदाताओं की टीम भी विद्यालयों में पहुंची। टीम के प्रभारी डॉ.प्रशांत राजपूत ने बताया कि तंबाकू से सेहत पर पैदा होने वाले गंभीर खतरों के बारे में पता चलने के बाद कई बच्चों ने अपने सहपाठियों के भी इसकी लत की गिरफ्त में होने की जानकारी दी। जिन बच्चों के तंबाकू की लत से पीड़ित होने का पता चला उनसे बात करके इसकी तस्दीक हुई। जिसके बाद ऐसे सभी बच्चों की काउंसिलिंग के साथ लत छुड़ाने के लिए इलाज शुरू किया गया। अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भी विशेष तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम किए गए।
पापा करेंगे दारू-सिगरेट की पार्टी तो नहीं काटेंगे बर्थडे केक
जागरूकता को पहुंची टीमों से रूबरू होकर कई स्कूली बच्चों ने परिजनों के बारे में अपनी बात बेबाकी से रखी। बच्चों ने कहा, हमारे बर्थडे की पार्टी बुलाकर पापा दोस्तों के साथ दारू-सिगरेट की अलग महफिल जमाते हैं। सिगरेट, शराब से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में जानने के बाद हम उन्हें आइंदा ऐसा नहीं करने के लिए समझाएंगे। अगली बार उनके इरादे ऐसे ही होने का पता चलने पर हम उन्हें अपनी बर्थ पार्टी नहीं मनाने देंगे। अभियान के प्रभारी डॉ.प्रशांत राजपूत ने बताया कि तंबाकू के खतरे मालूम होने पर बहुत से स्कूली बच्चों में इसका सेवन कभी नहीं करने और जो लोग कर रहे हैं उनकी भी लत छुड़ाने के लिए कोशिश करने को लेकर सजगता की लहर दौड़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।