Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad News35 MBBS Graduates Appointed as Doctors in District

जिले में 35 नए एमबीबीएस को नियुक्ति

Moradabad News - जिले में 35 एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इनमें से 5 चिकित्सक मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में तैनात होंगे, जबकि अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का प्रबंधन करेंगे। यह नियुक्तियाँ हाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 17 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 35 नए एमबीबीएस को नियुक्ति

एमबीबीएस की डिग्रीधारक 35 अभ्यर्थियों को जनपद में चिकित्सक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनमें से पांच चिकित्सकों को मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में तैनात किया गया है, जबकि, अन्य चिकित्सक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटरों) का जिम्मा संभालेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित हुए वाक इन इंटरव्यू के परिणामस्वरूप जनपद को एमबीबीस डिग्रीधारक 35 नए चिकित्सक मिले हैं। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में एमबीबीएस डिग्रीधारक 53 अभ्यर्थी पहुंचे थे। कई ऐसे अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था जिन्होंने एमबीबीएस की डिग्री तजाकिस्तान, रूस और यूक्रेन में पढ़ाई करके प्राप्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें