पीएसी की 23वीं वाहिनी ने हर्षोल्लास से मनाया 63वां स्थापना दिवस
Moradabad News - 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ने शुक्रवार को अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया। कमांडेंट अमित कुमार ने शस्त्रों की पूजा की। इसके बाद जवानों के बीच वालीबॉल बैच का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के...
23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ने शुक्रवार को अपना 63वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह के समय कमांडेंट अमित कुमार ने वाहिनी क्वार्टर गार्द में मंत्रोचार के बीच विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की। इसके बाद दोपहर के समय 23वीं वाहिनी पीएसी जवानों के बीच वालीबॉल बैच का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने अपनी खेल प्रतिभाग का शानदार प्रदर्शन किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ संपन्न हुआ। जिसमें पीएसी के अधिकारियों ने जवानों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक मोहम्मद परवेज आलम, शिविरपाल, मनोज कुमार, सूबेदार मेजर थैतम पंवार, आरटीसी प्रभावी रोबिन सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।