Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad News22-Year-Old Shanu Found Dead in Saifni Family Searches for Answers

सैफनी जाने की बात कहकर घर से निकला था शानू

Moradabad News - रुस्तमनगर सहसपुर के गढ़ी किसान मोहल्ले का 22 वर्षीय शानू 9 सितंबर को घर से निकला था, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। परिवार ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका शव सैफनी में मिला। पहचान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 11 Sep 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

रुस्तमनगर सहसपुर के गढ़ी किसान मोहल्ले का रहने वाला 22 वर्षीय शानू 9 सितंबर की शाम 7 बजे घर से जिला रामपुर के सैफनी जाने की बात कहकर निकाला था। 8:15 बजे उसकी परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद कई बार परिवार के लोगों ने फोन लगाया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ चला गया, परिवार के लोगों को चिंता होने लगी। पूरी रातभर शानू को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लगा। आसपास रिश्तेदार से भी पता किया, लेकिन जानकारी नहीं लग पाई। इसके अलावा सोनू के नाना का घर भी सैफनी में ही है लिहाजा उनसे भी पूछताछ की। पता न चलने पर दिनभर परिवार के लोग शानू को खोजते रहे। इसके साथ ही शानू के दोस्तों ने फेसबुक के जरिए भी उसकी खोज के लिए मुहिम चलाई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लगा। बुधवार की सुबह 9 बजे परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे, जहां गुमशुदगी दर्ज कराई। ठीक 11 बजे सैफनी क्षेत्र से लाश मिलने का फोन आता है तो परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पिता ने शानू की पहचान कर ली। इसके बाद पूरे गांव में उसकी हत्या की सूचना फैल गई। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। गांव के लोग सिर ना मिलने के कारण संशय में थे। उनका मानना था कि सिर किसी और का हो सकता है, क्योंकि महज दो दिन के भीतर लाश फूल गई थी, लिहाजा सानू की पहचान पर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए, लेकिन पिता ने पैरों की उंगलियों से उसकी पहचान पिता ने की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फोटो और साइड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें