प्लाट दिलाने के नाम पर 2.50 लाख ठगे
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के रिटायर्ड लिपिक के बेटे ने प्लाट दिलाने का झांसा देकर चार लोगों से ढाई लाख ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी की मां और...
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के रिटायर्ड लिपिक के बेटे ने प्लाट दिलाने का झांसा देकर चार लोगों से ढाई लाख ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपी की मां और बहन झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर घर से भगा दीं। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के लालमस्जिद इलाके में रहने वाले तनवीन आलम व मोहम्मद अजीम, सराय शेखमहमूद निवासी मोहम्मद यासीन और लाल मस्जिद निवासी नरगिस परवीन बीते दिन एसएसपी के समक्ष पेश हुए। चारों ने बताया कि सिविल लाइंस के हिमगिरी कालोनी शिब्बू के पिता एमडीए के रिटायर्ड बाबू हैं। नया मुरादाबाद में प्लाट दिखाकर आश्वासन दिया कि सभी को एक-एक प्लाट दिलवा देगा। शिब्बू ने चारों से 60-60 हजार रुपये के हिसाब से प्लाट दिलाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपये लिए। इसके बाद 2500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से फार्म भरवाने के लिए भी ले लिए। पैसे देने के एक माह बाद भी जब चारों को कोई जानकारी नहीं मिली तो पूछताछ करने एमडीए ऑफिस पहुंच गए। वहां पता चला कि शिब्बू के पिता पूर्व में एमडीए में काम करते थे, जबकि शिब्बू कुछ नहीं करता है। एमडीए ऑफिस में पता चला कि चारों से ढाई लाख रुपये ठग लिए गए हैं। पीड़ितों के अनुसार पैसे मांगने आरोपी के घर गए तो और उसकी बहन और मां ने छेड़छाड़ व रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दी। एसएसपी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। सिविल लाइंस एसएचओ नवल मारवाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी शिब्बू, उसके पिता, उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।