Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad News15th Summer Hockey Camp Launched at GIC for District Players

राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अख़तब ने दिए टिप्स

Moradabad News - जिले में जीआईसी के मैदान पर 15 वें समर हॉकी कैंप का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अख्तर खान ने खिलाड़ियों को हाकियां बांटी और मेहनत करने की सलाह दी। कैंप 30 जून तक चलेगा। इस मौके पर कई गणमान्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अख़तब ने दिए टिप्स

जिले में पिछले वर्ष से जीआईसी को मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद चल रही है,जिससे जिले के खिलाड़ियों को भविष्य बनाने के लिए प्लेटफार्म मिल सकें। इसी कड़ी में जीआईसी के मैदान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिला हॉकी संघ और अतहर खान स्पोर्ट्स सोसाइटी ने 15 वें समर हॉकी कैंप का शुभारंभ किया। रविवार को सेविंग ए साइड हॉकी के तर्ज पर एक मैच खेला गया। मैच हॉकी नर्सरी ग्रीन और जीआईसी मुरादाबाद के बीच खेला गया,जिसमें दोंनो ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मैच बराबर रहा। समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कप्तान अख़तब खान ने खिलाड़ियों को हॉकियां बांटी।

साथ ही अख्तर खान ने बच्चों को खूब मेहनत करने के साथ आधुनिक हाकी के बारे में टिप्स दिए साथ ही कहा कि मोबाइल कम से कम देखें और पूरी नींद ले। यदि आपने हार्ड वर्क किया है तो आपको रिजल्ट भी अच्छा ही मिलेगा। वहीं इस मौके पर एसबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुबारक हुसैन,सैयद जाकिर अली, लखन मामा, कौसर खान,शान ए आलम, कन्हैया रस्तोगी,आदि मौजूद उपस्थित रहे। जिला हॉकी सचिव इकबाल खान ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कैंप 30 जून तक चलेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें