फोटो स्टेट कराने निकली किशोरी लापता, केस दर्ज
Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र की एक 15 साल की किशोरी घर से फोटो स्टेट कराने के लिए निकली और लापता हो गई। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। किशोरी शनिवार शाम 6:30 बजे घर से गई थी और तब से लौटकर नहीं आई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 07:16 PM

घर से फोटो स्टेट कराने निकली मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी लापता हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मझोला थाना के लाकड़ी फाजलपुर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति की बेटी 15 साल की है। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शनिवार शाम 6:30 बजे घर से यह कहकर निकली थी की फोटो स्टेट कराने गागन चौराहे तक जा रही है। उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। इस संबंध में एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।