Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad News12 infected reports out in Dhaki village of Chhajlate positive results

छजलैट के गांव ढाकी में 12 संक्रमित रिपोर्ट में निकले पॉजिटिव

Moradabad News - शहर से सटे छजलैट ब्लाक के गांव ढाकी में चार दिन पहले संक्रमितों की आई जांच रिपोर्ट ने गांव में खलबली मचा दी। गुरूवार सुबह आई रिपोर्ट में गांव के एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 13 May 2021 12:10 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

शहर से सटे छजलैट ब्लाक के गांव ढाकी में चार दिन पहले संक्रमितों की आई जांच रिपोर्ट ने गांव में खलबली मचा दी। गुरूवार सुबह आई रिपोर्ट में गांव के एक साथ 12 लोग पॉजिटिव निकले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची तो संक्रमण की आशंका वाले लोगों की जांच की। वहीं पॉजिटिव केस की खबर पर ब्लाक से कर्मचारी को भेज साफ सफाई व सेनेटाइज का काम कराया गया।

ब्लाक छजलैट के गांव ढाकी में कोरोना संक्रमण से गांव के काफी लोग प्रभावित है। जिसकी सूचना पर डो-टू-डोर आशा व आंगनबाडियों की रिपोर्ट पर जांच टीम ने कई संक्रमितों की कांठ सीएचसी पर टेस्टिंग की,जिसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई। तीन दिन पहले हुई जांच में गांव के एक साथ 12 लोग पॉजिटिव निकले। जिसकी सूचना पर कांठ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया,जिन्होंने गांव में संक्रमितों की जांच कराई। कांठ सीएचसी के डा. योगेंद्र लांबा ने बताया कि होम आइसोलेट संक्रमितों को लगातार दवा पहुंचाई जा रही है। गुरूवार को पॉजिटिव मिले लोगों को होम आइसोलेट करके उनको दवा व जरूरी जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें