नजूल की संपत्ति पर है सपा का ऑफिस, निगम लेगा क़ब्ज़ा, नगर आयुक्त डीएम को चिट्टी लिखकर मांगी पुलिस फोर्स
- यूपी के मुरादाबाद में नजूल की जमीन पर 30 साल से सपा का ऑफिस चल रहा है। अब नगर निगम उस ऑफिस को हटवाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने डीएम को चिट्ठी लिखकर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स मांगी है।
यूपी के मुरादाबाद में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर चल रहे निगम के अभियान के दौरान शनिवार को एक और बड़ा खुलासा हुआ। चक्कर की मिलक स्थित सपा का जिला कार्यालय नजूल की संपत्ति पर बना हुआ है। तीस साल से चल रहे इस कार्यालय के लिए 1994 में नियम विरुद्ध नजूल की भूमि आवंटित की गई थी। नगर निगम अब सपा कार्यालय पर कब्जा लेगा। इसके लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को पत्र भेजा है। इसमें सपा कार्यालय पर कब्जा लेने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मांग की गई है।
चक्कर की मिलक स्थित 2828 वर्ग मीटर नजूल की भूमि पर बने सपा कार्यालय के लिए 20 जुलाई 1994 को तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष ने नियम विरुद्ध जमीन आवंटित की थी। इसके लिए ढाई सौ रुपए मासिक किराया तय किया गया था। जबकि, नजूल भूमि को आवंटित किए जाने का अधिकार जिलाधिकारी को होता है। जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने इस संपत्ति का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पता चला कि कई कब्जेदारों की मृत्यु भी हो चुकी है। जांच में यह भी पता चला कि इस आवंटन की जानकारी जिलाधिकारी तक को भी नहीं दी गई थी। वर्तमान में उक्त सपा कार्यालय भवन की कीमत करोड़ों रुपए है।
टाइटस स्कूल कैंपस समेत करोड़ों की संपत्ति पर निगम ले चुका है कब्जा
मुरादाबाद। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा ले चुका है। टाइटस स्कूल कैंपस की जमीन पर कब्जा लेने के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था। इसके बाद भी निगम ने उक्त कैंपस को सील करने की कार्रवाई की थी। कैंपस में रहने वाले परिवारों को दो माह का समय दिया है। निर्धारित समय बाद भी यदि कैंपस खाली नहीं किया गया तो निगम कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई करेगा। इसी प्रकार कटघर में करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा ले चुका है। उक्त संपत्ति पर कब्जा लेने के लिए पूर्व के वर्षों में कई बार टीम मौके पर गई थी, मगर दोनों बार निराशा ही हाथ लगी थी। सत्ताधारी नेताओं के हस्तक्षेप के कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा था।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि नगर निगम जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में चक्कर की मिलक स्थित सपा कार्यालय की जांच कराई गई। पता चला कि उक्त जमीन को तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नियम विरुद्ध सपा कार्यालय को अवंटित किया था। नजूल की भूमि को आवंटन का अधिकार जिलाधिकारी को होता है। सपा कार्यालय पर कब्जा लेने के लिए मजिस्ट्रेट और फोर्स उपलब्ध कराने को जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। एक सप्ताह के भीतर कब्जा लेने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।