Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Moradabad SSP suspended seven people including SHO and two inspectors

मुरादाबाद में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, एसएचओ और दो दरोगा समेत सात सस्पेंड, सीओ भी हटाए गए

  • मुरादाबाद में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत के बाद हुए बवाल में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एसएचओ और 2 दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही सीओ को भी हटा दिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 27 Sep 2024 10:46 PM
share Share

मुरादाबाद में टैक्टर पलटने से युवक की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने दो नामजद समेत चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज होने के बाद एसएचओ व दो दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। साथ ही सीओ ठाकुरद्वारा को भी सर्किल से हटाकर जिला मुख्यालय में संबद्ध कर दिया है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने ठाकुरद्वारा बवाल को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण में लापरवाही और शिथिलता बरने के लिए थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार माना है। उन्होंने एसएचओ ठाकुरद्वारा सुदेश पाल सिंह, एसआई ऋषभ शर्मा, एसआई आकाश परमार, आरोपी हेड कांस्टेबल अनीस व चालक हेड कांस्टेबल नरेश लाटियान के साथ ही दो सिपाही अजीत सिंह और रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। इसके अलावा सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार को भी सर्किल ऑफिस से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और काम में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:2 कातिलों को सजा-ए-मौत, प्रेमिका और 3 बच्चों की निर्मम तरीके से की थी हत्या

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के दलपतपुर का रहने वाला 32 साल का लोकेश शुक्रवार तड़के ट्रैक्टर ट्राली लेकर गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध वसूली की नीयत से कार सवार पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा लिया। तेज़ रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से लोकेश की मौत हो गई। अनीस नामक सिपाही आए दिन 500 रुपये प्रति ट्राली की मांग करता था।

युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण व पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। इसी तरह काफी देर तक बवाल मचा रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा अवैध वसूली से तंग आ चुके ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखते ही डर से भाग रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से चपेट में आए लोकेश की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित जनता ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया भी। पुलिसकर्मियों से झड़प के दौरान वर्दी भी फाड़ी और जमकर पिटाई की जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें