महोबा में युवती की मौत के मामले में आरोपी फूफा पर रिपोर्ट दर्ज
Mohoba News - रिश्ते के फूफा द्वारा प्रेम प्रसंग में धोखा देने और शादी का विरोध करने पर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने सुसाइड नोट में फूफा का नाम लिखा था, जिसने उसे परेशान किया और बदनामी की धमकी दी।...
रिश्ते के फूफा द्वारा प्रेम प्रसंग में धोखा देने और युवती की शादी का विरोध करने पर युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। चरखारी कोतवाली के एक गांव निवासी युवती ने रिश्ते के फूफा से प्रेम प्रसंग में धोखा खाने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। युवती ने सुसाइड नोट में फूफा के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी। युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपित बेटी को परेशान करता था और दूसरी जगह शादी होने पर बदनामी करने की धमकी देता था। युवक के साथ उसके माता पिता और बहन बहनोई भी शामिल थे। आरोपित बेटी को भगाकर ले जाना चाहता था विरोध करने पर फोन पर धमकी दे रहा है था जिससे परेशान बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। बेटी ने सुसाइड नोट में आरोपित को नाम लिखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।