Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsYoung Woman Commits Suicide After Betrayal by Uncle in Love Affair

महोबा में युवती की मौत के मामले में आरोपी फूफा पर रिपोर्ट दर्ज

Mohoba News - रिश्ते के फूफा द्वारा प्रेम प्रसंग में धोखा देने और शादी का विरोध करने पर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने सुसाइड नोट में फूफा का नाम लिखा था, जिसने उसे परेशान किया और बदनामी की धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 3 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

रिश्ते के फूफा द्वारा प्रेम प्रसंग में धोखा देने और युवती की शादी का विरोध करने पर युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। चरखारी कोतवाली के एक गांव निवासी युवती ने रिश्ते के फूफा से प्रेम प्रसंग में धोखा खाने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। युवती ने सुसाइड नोट में फूफा के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी। युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपित बेटी को परेशान करता था और दूसरी जगह शादी होने पर बदनामी करने की धमकी देता था। युवक के साथ उसके माता पिता और बहन बहनोई भी शामिल थे। आरोपित बेटी को भगाकर ले जाना चाहता था विरोध करने पर फोन पर धमकी दे रहा है था जिससे परेशान बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। बेटी ने सुसाइड नोट में आरोपित को नाम लिखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें