कर्ज के मर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले
कुलपहाड़ में कर्ज से परेशान 38 वर्षीय नरेंद्र उर्फ चंदू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना एक महीने के भीतर परिवार में दूसरी आत्महत्या है, क्योंकि उसके छोटे भाई पुष्पेंद्र ने भी फांसी लगाई थी।...
कुलपहाड़, संवाददाता। कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का भाई भी डेढ़ माह पूर्व फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर चुका है। सोनी मोहल्ले के जगदीश सोनी के 38 वर्षीय पुत्र नरेंद्र उर्फ चंदू ने शुक्रवार रात फांसी लगा लगा ली, शनिवार सुबह कमरा न खुला तो परजिनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देख होश उड़ गए। युवक का शव लटक रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के छोटे भाई 32 वर्षीय पुष्पेंद्र उर्फ नंदू ने पिछले माह 10 सितंबर को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। डेढ़ माह के अंदर दो आत्महत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि जगदीश सोनी की तीन संतानें थी जिसमें नरेंद्र, पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी है। छोटा बेटा अरविंद्र 28 अविवाहित है। एक के बाद एक आत्महत्या से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मृतक की पत्नी का नाम माधुरी बताया गया है। तीन संतानों में दो बेटा और एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक के पिता जगदीश सोनी का कहना है कि उसके बेटा ने प्राइवेट लोगों से कर्जा ले रखा था। कर्जा चुकाने के लिए लोग दबाव बन रहे थे जिससे परेशान होकर बेटा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह का कहना है कि परिजनों ने किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है। जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।